3 लाख की घूस लेते जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस के क्लर्क को किया गिरफ्तार

सोनीपत|  सोनीपत में स्कूल की मान्यता के लिए 3 लाख की घूस लेते जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) ऑफिस के क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है। मौलिक शिक्षा अधिकारी मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई रोहतक विजिलेंस ने सोमवार को की।


कथूरा निवासी एडवोकेट मीना कुमारी ने बताया कि उनके पति गांव में 5वीं तक स्कूल चलाते हैं। 8वीं तक मान्यता के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन किया था। इस पर मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इमारत व मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए स्कूल का निरीक्षण किया था। इसके बाद खामियां बताकर फाइल कैंसिल करने की बात कही। 29 फरवरी को डीईईओ ने 3 लाख रु. की घूस मांगी। इस पर विजलेंस को सूचना दी गई।


इसके बाद विजिलेंस ने इंस्पेक्टर प्रदीप व तहसीलदार विकास सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई। 500-500 के नोटों पर पाउड़र लगाकर 3 लाख रु. शिकायतकर्ता को दिए। शिकायतकर्ता सोमवार को डीईईओ से मिले। डीईईओ ने क्लर्क पवन से बात कर पैसे देने को कहा और कार्यालय से निकल गए। शिकायतकर्ता ने क्लर्क को पैसे दिए तो विजिलेंस ने 3 लाख रु. बरामद कर लिए।