30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ तकनीकि सहायक को पकड़ा

भरतपुर|  गुरुवार को एसीबी द्वारा कनिष्ठ तकनीकि सहायक एमडी खान को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपी भरतपुर जिले की पंचायत समिति पहाड़ी में कार्यरत था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं ऑफिस के बाकी कागज की जांचे जा रहे हैं।


डीएसपी ने बताया कि परिवादी इकबाल पूर्व सरपंच है। तीन मार्च को उसने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि उसने कार्यकाल के दौरान नरेगा के तहत खुदाई और बाउंड्रीवॉल का कार्य करवाया गया। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये थी। जिसके भुगतान की ऐवज में कनिष्ठ तकनीकि सहायक द्वारा 35 हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद 30 हजार रूपए में सौदा तय हुआ। एसीबी द्वारा मामले का 6 मार्च को सत्यापन कराया गया। इसके बाद गुरूवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी ने परिवादी से पैसे लेकर अपनी पेंट की जेब मे रख लिए। इस दौरान एसीबी की टीम ने रंगेहाथ आरोपी को पकड़ लिया।


Popular posts