डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार डिप्टी टाउन प्लानर

सूरत| डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए डिप्टी टाउन प्लानर अश्विन कुमार खुशमनलाल टेलर को महानगर पालिका ने सस्पेंड कर दिया है। उसे कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। महानगर पालिका के डिप्टी टाउन प्लानर अश्विन कुमार टेलर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रविवार को उधना दरवाजा के पास से गिरफ्तार किया था| 


अश्विन ने कपड़ा मार्केट में एक अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने से बचाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। कपड़ा मार्केट में मेंटेनेंस मैनेजर ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार टाउन प्लानर अश्विन ने अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के लिए नोटिस दिया था। हालांकि बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह अवैध निर्माण बचाना चाहता है तो उसे तीन लाख रुपए देने पड़ेंगे। बाद में डेढ़ लाख रुपए पर बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता ने इस बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया। उसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और उधना दरवाजा के पास आरोपी अश्विन को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।


Popular posts