नागौर| सीबीआई टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग के तीन अधिकारियों को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सीबीआई चारों को लेकर इनकम टैक्स के दफ्तर पहुंची है और फाइलों की जांच कर रही है। इन अधिकारियों ने एक व्यापारी से सर्वे कम दिखाने की एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गत दिनों एक व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की गई थी, जिसमें सर्वे कम दिखाने की एवज में पैसे की मांग की गई थी। कुछ अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि रिश्वत का छठा हिस्सा लेते हुए 4 लाख की राशि के साथ 3 अफसर पकड़े गए है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर सारे दस्तावेज इकट्ठे किए और तीन अधिकारियों को पकड़ लिया। हालांकि इस संबंध में कोई भी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बचता रहा। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे वह शुक्रवार सुबह ही बताए जा सकते हैं।